Education – SanjayRajput.com https://sanjayrajput.com सच की ताकत Thu, 13 Nov 2025 07:44:48 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 https://sanjayrajput.com/wp-content/uploads/2024/07/cropped-91-98392-81815-20231027_230113.jpg Education – SanjayRajput.com https://sanjayrajput.com 32 32 235187837 Free Government Resources for Online Education Hindi: ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मुफ़्त सरकारी संसाधन — हिंदी में पूरी मार्गदर्शिका https://sanjayrajput.com/2025/11/free-government-resources-for-online-education-hindi.html https://sanjayrajput.com/2025/11/free-government-resources-for-online-education-hindi.html#respond Thu, 13 Nov 2025 07:44:48 +0000 https://sanjayrajput.com/?p=1251 Read more

]]>
Free Government Resources for Online Education Hindi: हाल ही में उपलब्ध सरकारी प्लेटफॉर्म और उनके उपयोग-सुझाव (हिंदी में)। आज के डिजिटल युग में सरकार ने विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्वयं सीखने वालों के लिए कई मुफ़्त ऑनलाइन संसाधन मुहैया कराए हैं। अगर आप हिंदी में पढ़ना/सीखना पसंद करते हैं तो ये प्लेटफ़ॉर्म बेहद उपयोगी साबित होंगे। इस लेख में मैंने प्रमुख सरकारी संसाधनों का संक्षिप्त परिचय, उपयोग-तरीका और टिप्स दिए हैं ताकि आप तुरन्त सीखना शुरू कर सकें।


1. SWAYAM

क्या है? SWAYAM (Study Webs of Active-Learning for Young Aspiring Minds) शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित एक MOOC प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ कक्षा 9 से लेकर पोस्ट-ग्रेजुएशन तक के कोर्स मिलते हैं।

खास बातें:

  • वीडियो लेक्चर, नोट्स और स्वयं-मूल्यांकन (अभ्यास प्रश्न/क्विज़)।
  • कई पाठ्यक्रम हिंदी में उपलब्ध हैं।
  • कई कोर्सेज़ पर सर्टिफिकेट (शर्तों के अनुसार)।

कैसे शुरू करेंhttps://swayam.gov.in पर जाएँ, रुचि का कोर्स चुनें, वीडियो देखें और असाइनमेंट/क्विज़ दें।

2. ePathshala (NCERT)

क्या है? NCERT-CIET द्वारा विकसित ePathshala में कक्षा 1 से 12 तक की किताबें, ऑडियो-विजुअल संसाधन और इंटरैक्टिव सामग्री उपलब्ध है।

खास बातें:

  • हिंदी समेत कई भाषाओं में पाठ्यपुस्तकें और सहायक सामग्री।
  • ऑफ़लाइन डाउनलोड की सुविधा — इंटरनेट बंद होने पर भी उपयोग संभव।
  • शिक्षकों और अभिभावकों के लिए भी उपयोगी निर्देश।

कैसे शुरू करेंhttps://epathshala.nic.in पर अपनी कक्षा और विषय की पुस्तक डाउनलोड करें और वीडियो/ऑडियो देखें।

3. NDLI (National Digital Library of India)

क्या है? NDLI एक विशाल डिजिटल पुस्तकालय है जिसमें पाठ्यपुस्तकें, शोध पत्र, वीडियो लेक्चर, ऑडियोबुक और अन्य शैक्षिक सामग्री शामिल है।

खास बातें:

  • विषय-अनुसार खोज की सुविधा; भाषा-फिल्टर में ‘हिंदी’ चुन सकते हैं।
  • शिक्षार्थियों और शोधकर्ताओं दोनों के लिए उपयुक्त संसाधन।
  • अधिकांश कंटेंट मुफ़्त और डाउनलोड-योग्य।

कैसे शुरू करेंhttps://ndl.iitkgp.ac.in पर जाएँ और अपनी रुचि के विषय का चुनाव करें।

4. NROER (National Repository of Open Educational Resources)

क्या है? NROER स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित एक रिपॉज़िटरी है जहाँ शिक्षण-सामग्री (वीडियो, इमेज, इंटरैक्टिव टिप्स) संग्रहीत है—खासकर स्कूल और टीचर्स के उपयोग के लिए।

खास बातें:

  • इंटरेक्टिव लेसन, संक्षेपित वीडियो और ऑडियो क्लिप उपलब्ध।
  • टीचर्स अपने क्लास-रिसोर्स के रूप में इसे उपयोग कर सकते हैं।

कैसे शुरू करेंnroer.gov.in या संबंधित राज्य शिक्षा पोर्टल से सामग्री डाउनलोड करें।

5. ONOS (One Nation One Subscription)

क्या है? ONOS विशेषकर उच्च शिक्षा और शोध के लिए है — विश्वविद्यालयों/संस्थानों के लिए जर्नल्स और शोधपत्रों का साझा सब्सक्रिप्शन मॉडल।

खास बातें:

  • यदि आपका कॉलेज/विश्वविद्यालय सदस्य है तो आप बड़े-पैमाने पर शोधपत्रों तक पहुँच सकते हैं।
  • शोध और गहन अध्ययन के लिए उपयुक्त स्रोत।

कैसे शुरू करें — अपने संस्थान के लाइब्रेरी/रिसोर्स पेज से लॉगिन जानकारी प्राप्त करें या onos.gov.in पर देखें।


पढ़ाई के प्रभावी सुझाव (हिंदी में)

  1. भाषा-फिल्टर का उपयोग करें: प्लेटफ़ॉर्म पर ‘हिंदी’ चुनकर सामग्री खोजें ताकि आपको भाषा की बाधा न आए।
  2. रोज़ाना एक निर्धारित समय: रोज़ कम से कम 25–45 मिनट किसी एक विषय को दें — निरंतरता ज़रूरी है।
  3. नोट्स और रिवीजन: वीडियो देखने के बाद छोटे-छोटे नोट्स बनाएं और सप्ताह में कम से कम एक बार रिवाइज़ करें।
  4. ऑफ़लाइन डाउनलोड: जहाँ संभव हो सामग्री डाउनलोड कर लें — इससे इंटरनेट की समस्या नहीं आएगी।
  5. प्रमाणपत्र (यदि आवश्यक हो): अपने करियर में मदद के लिए कोर्स/सर्टिफिकेट वाले कोर्स चुनें और आवश्यक असाइनमेंट भरें।

अब क्या करें — तुरंत स्टेप्स

  • यदि आप स्कूल-स्टूडेंट हैं — ePathshala से अपनी पाठ्यपुस्तक डाउनलोड करें और NDLI पर सहायक वीडियो देखें।
  • अगर आप कॉलेज/वयस्क शिक्षार्थी हैं — SWAYAM पर अपने विषय का शुरुआती कोर्स चुनें और हर सप्ताह एक मॉड्यूल पूरा करने का लक्ष्य रखें।
  • शोधकर्ता/पीएचडी छात्र हैं — अपने संस्थान के माध्यम से ONOS की पहुँच जाँचें और NDLI से संदर्भ-सामग्री एकत्र करें।

रिसोर्स लिंक (संदर्भ के लिए):


लेखक की नोट: ऊपर दिए गए मंच सरकारी/शैक्षिक उद्देश्यों के लिए उपलब्ध हैं — किसी विशेष कोर्स या प्रमाणपत्र की शर्तें समय-समय पर बदल सकती हैं।

]]>
https://sanjayrajput.com/2025/11/free-government-resources-for-online-education-hindi.html/feed 0 1251
यदि आपका बच्चा भी पढ़ाई में कमजोर है तो इसे जरूर पढ़ें https://sanjayrajput.com/2023/05/%e0%a4%af%e0%a4%a6%e0%a4%bf-%e0%a4%86%e0%a4%aa%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%ac%e0%a4%9a%e0%a5%8d%e0%a4%9a%e0%a4%be-%e0%a4%ad%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%a2%e0%a4%bc%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%ae%e0%a5%87.html https://sanjayrajput.com/2023/05/%e0%a4%af%e0%a4%a6%e0%a4%bf-%e0%a4%86%e0%a4%aa%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%ac%e0%a4%9a%e0%a5%8d%e0%a4%9a%e0%a4%be-%e0%a4%ad%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%a2%e0%a4%bc%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%ae%e0%a5%87.html#respond Sat, 13 May 2023 08:25:00 +0000 https://sanjayrajput.com/2023/05/13/%e0%a4%af%e0%a4%a6%e0%a4%bf-%e0%a4%86%e0%a4%aa%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%ac%e0%a4%9a%e0%a5%8d%e0%a4%9a%e0%a4%be-%e0%a4%ad%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%a2%e0%a4%bc%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%ae%e0%a5%87/ Read more

]]>

सभी बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट आ रहे हैं, जिनके बच्चे अच्छे मार्क्स लाए उनको बधाई लेकिन जिनके बच्चों के कम मार्क्स आए हैं, मैं उन सभी अभिभावकों से कहना चाहूंगा की अपने बच्चों को बिलकुल भी टॉर्चर न करें, न ही उन्हें ताने दें, क्योंकि हर बच्चे में अलग प्रतिभा होती है, सभी डॉक्टर, इंजीनियर ही नहीं बनेंगे। जिनका मैथ, साइंस कमजोर है वो भी बहुत कुछ बन सकते हैं। 
वैसे भी मार्क्स और परसेंटेज के हिसाब से आजकल न तो कहीं एडमिशन होता है और न ही कहीं कोई नौकरी मिलती है। जो एग्जाम पास करेगा उसी का कहीं भी चयन हो पाएगा। और ऐसा कोई जरूरी नहीं है की जो बच्चा एकेडमिक एग्जाम्स में कम मार्क्स लाया हो वो किसी भी कॉम्पिटिशन के लायक ही नहीं है या वो कोई भी एग्जाम पास नहीं कर सकता। 
यादि आपका बच्चा पढ़ने में कमजोर है तो जानने की कोशिश करिए की क्यों उसका पढ़ाई में मन नहीं लगता। हो सकता हो उसके अंदर कोई ऐसा टैलेंट छुपा हो जिसे अभी तक बाहर आने के लिए एक सही मंच या प्लेटफॉर्म ही न मिल पाया हो। 
आजकल अवसरों की कमी नहीं है, एक पढ़ने में बिलकुल कमजोर बच्चा खेलकूद में इतना नाम और पैसा कमा सकता है जो एक डॉक्टर या इंजीनियर कभी नहीं। एक पढ़ाई में कमजोर बच्चा कोई पेंटिंग बनाकर इतनी शोहरत और पैसा कमा सकता है की आप सोच भी नहीं सकते। 
एक 40% मार्क्स वाला बच्चा IAS या PCS तक बन सकता है। ऐसे बहुत सारे उदाहरण मौजूद हैं। इतिहास में भी ऐसे बहुत सारे उदाहरण मौजूद हैं की पढ़ने में फिसड्डी होने के कारण स्कूल से निकाल दिए गए बच्चे बहुत बड़े साइंटिस्ट बन गए।
इसलिए सभी अभिभावकों से निवेदन है की अपने बच्चे के हुनर को पहचानें और उसे उसी दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें। एकेडमिक रिकॉर्ड अच्छा होने के बाद भी आजकल बहुत से लोग बेकार घूम रहे हैं। 
अच्छे मार्क्स ही सिर्फ जीवन में काम नहीं आते और मैथ, साइंस ही सब कुछ नहीं होता और भी बहुत कुछ है दुनिया में करने को। हर बच्चे को प्रकृति ने कुछ अलग, कुछ खास टैलेंट दिया है। आप भी अपने बच्चे की उस खास प्रतिभा को पहचान कर उसे निखरने का भरपूर अवसर दें।
एक बात हमेशा याद रखें की आपका बच्चा जो भी बनना चाहता है यदि आपने उसे वो नहीं बनने दिया, तो वो बच्चा कभी भी खुश नहीं रह पाएगा, उसे कभी आत्मसंतुष्टि नहीं महसूस होगी। फिर वो जो भी करेगा आधे मन से ही करेगा और सारी जिंदगी घुट घुटकर ही जीएगा। 
इसलिए बेहतर यही है की अपने बच्चे पर अपनी च्वाइस और अपनी इच्छाएं कभी न थोपें। लोग क्या कहेंगे या सोसायटी में आपकी नाक कट जाएगी, ऐसी वाहियात बातों के लिए अपने बच्चे को जिंदगी भर घुट घुटकर जीने पर मजबूर न करें।
यदि लेख पसंद आया हो तो शेयर भी करें।

]]>
https://sanjayrajput.com/2023/05/%e0%a4%af%e0%a4%a6%e0%a4%bf-%e0%a4%86%e0%a4%aa%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%ac%e0%a4%9a%e0%a5%8d%e0%a4%9a%e0%a4%be-%e0%a4%ad%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%a2%e0%a4%bc%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%ae%e0%a5%87.html/feed 0 102
ऑनलाइन फॉर्म भरने का आसान तरीका हिंदी में | How to Fill Online Forms in Hindi https://sanjayrajput.com/2020/01/online-form-bharne-ka-tarika-in-hindi.html https://sanjayrajput.com/2020/01/online-form-bharne-ka-tarika-in-hindi.html#comments Mon, 20 Jan 2020 16:48:00 +0000 https://sanjayrajput.com/2020/01/20/%e0%a4%91%e0%a4%a8%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a8-%e0%a4%ab%e0%a5%89%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae-%e0%a4%ad%e0%a4%b0%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%86%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%a8/ Read more

]]>

online form bharne ka tarika in hindi: आजकल अधिकतर प्रतियोगी परीक्षाओं के online form भरे जाते हैं। हम में से बहुत से लोगों को कई बार फॉर्म भरने में परेशानी होती है तो हम साइबर कैफे की मदद लेते हैं या किसी दोस्त की मदद लेते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं की online form kaise bhara jata hai ताकि आप online form bharne ka tarika hindi me जान सकें।

जिससे आप आसानी से खुद के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं के online form भर सकते हैं और एडमिट कॉर्ड डाउनलोड कर के सेव कर सकते हैं। हमारी नज़र में आया है कि जब भी किसी प्रतियोगी परीक्षा का फॉर्म आता है तो लोगों के सामने यही सवाल होता है कि online form kaise bhare? और लोगों को उसे भरने में दिक्कतों का सामना करना पडता है।

कई लोग साइबर कैफे वालों को पांच-पांच सौ रुपए देकर दो-तीन बार में अपना online forms भरवाते हैं। पहले तो परीक्षा फॉर्म की फीस पांच सौ-छह सौ रुपए है ऊपर से उसे भरने के लिए आपको उतने ही पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं। परीक्षा देने भर के लिए आपको इतने पैसे खर्च करने पड़ जाते हैं। इस समस्या से बचने का उपाय है कि आप अपने आप जान लें कि online form kaise bhare.

तो आइए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे आसानी से भर सकते हैं प्रतियोगी परीक्षाओं के फॉर्म?

Online form भरने का यह है आसान तरीका

सामान्यत: जो भी online form भरने होते हैं उनमें लगभग एक जैसी ही जानकारियां मांगी जाती हैं जैसे, नाम, पिता का नाम, पता, कैटेगरी, आपकी पुरानी परीक्षाओं की जानकारी (हाईस्कूल या हायर सैकेंडरी के अंक, अनुक्रमांक) आदि। अगर आपको खुद फॉर्म भरना है तो ये सारी जानकारियां आप एक जगह सेव कर के रख लीजिए।

इनके अलावा आपसे एक पासपोर्ट साइज़ तस्वीर मांगी जाती है, जिसका साइज़ अमूमन 20 से 50 केबी रहता है। साथ ही आपके हस्ताक्षर भी मांगे जाते हैं, जिसका साइज़ ज़ीरो से 20 केबी के बीच मांगा जाता है। इन्हें भी बाकी जानकारियों के साथ सेव कर लीजिए। कभी-कभी ऐसा होता है कि आपसे आपके बाएं या दाएं हाथ के अंगूठे का निशान मांगा जाता है तो वो भी एक जगह सेव कर लीजिए।

अगर ये सभी जानकारियां आपके पास हैं तो आपको साइबर कैफे में पैसे खर्च करने की ज़रूरत नहीं है। आप साइबर कैफे जाइए, एक कम्प्यूटर लीजिए या आपके पास खुद का कम्प्यूटर है या मोबाइल पर भी आप online form भर सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षा का form खोलिए, सारी जानकारियां उसमें भरिए, जो कि आपके पास पहले से ही तैयार हैं।

इसके बाद आपके पास पेमेंट करने का चुनाव आएगा तो आप ऑनलाइन बैंकिंग या क्रेडिट या डेबिट कॉर्ड से पेमेंट कर सकते हैं। आपका online form भर जाएगा। इसके बाद जब आपका एडमिट कॉर्ड आए तो उसे डाउनलोड करके सेव कर लीजिए।

आप अपना परीक्षा फॉर्म भी सेव कर के रख लीजिए। इससे आपको अनुक्रमांक देखने के लिए भटकने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। यहां पर आपको किसी दूसरे की आवश्यकता नहीं होगी, आप अपने आप कोई भी online form भर सकते हैं।

क्या Online form गलत होने से डरते हैं?

अगर आपको घबराहट होती है कि कहीं गलती से आपका online form गलत भरा गया तो क्या होगा, तो आपको परेशान होने की बिल्कुल भी ज़रूरत नहीं है। जब तक आप पैमेंट नहीं करते हैं तब तक आपको कोई दिक्कत नहीं है, आप दोबारा form भर सकते हैं। फीस जमा करने से पहले आप अच्छी तरह अपनी भरी हुई जानकारियों को जांच लें।

खुद से form भरने का फायदा ये है कि आपको अलग-अलग भटकना नहीं पड़ेगा, आपकी परीक्षाओं से जुड़ी सारी जानकारियां आपके पास होंगी। इन्हें एक जगह सेव करके रख लीजिए ताकि जब परीक्षा परिणाम आए तो आप आराम से जांच लें। आपको कुछ भी प्रिंट आउट निकालने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। सारा कुछ आपके पास सॉफ्टकॉपी में सेव होगा।

आपके कम्प्यूटर या मोबाइल में आपकी सारी जानकारी सेव होगी। तो अब आपको पता चल ही गया होगा कि आप online form kaise bhare, इसलिए आगे से अपना online form खुद ही भरिए।

Online form kaise bhare, online form bharne ka tarika, online form bharne ka tarika in hindi, online form bharne ka tarika video, admission form bharne ka tarika, online pf form bharne ka tarika, admission form, online forms in gorakhpur, examination form, online form kaise bhare in hindi, online job form bharne ka tarika, pradhan mantri awas yojana form bharne ka tarika

]]>
https://sanjayrajput.com/2020/01/online-form-bharne-ka-tarika-in-hindi.html/feed 1 341