शहीद – SanjayRajput.com https://sanjayrajput.com सच की ताकत Fri, 01 Nov 2024 07:08:56 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 https://sanjayrajput.com/wp-content/uploads/2024/07/cropped-91-98392-81815-20231027_230113.jpg शहीद – SanjayRajput.com https://sanjayrajput.com 32 32 235187837 इस महान क्रांतिकारी के घर का हुआ बुरा हाल, जिम्मेदार कौन? https://sanjayrajput.com/2024/11/shaheed-bhagat-singh-news-in-hindi.html https://sanjayrajput.com/2024/11/shaheed-bhagat-singh-news-in-hindi.html#respond Fri, 01 Nov 2024 07:07:49 +0000 https://sanjayrajput.com/?p=813 Read more

]]>
Shaheed Bhagat Singh News: देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले महान क्रांतिकारी भगत सिंह का पुश्तैनी घर जो खटकड़ कला पंजाब में स्थित है, उसकी हालत देख आपको भी अफसोस होगा।

बड़े ही दुख की बात है कि जिसने देश के लिए अपना जीवन तक बलिदान कर दिया उसके घर को सरकार ने आज तक राष्ट्रीय धरोहर और स्मारक का दर्जा नहीं दिया।

यह घोर निराशाजनक है की हमारे देश में नेहरू और गांधी परिवार के नाम पर हजारों स्मारक और इमारतें है। इनके नाम पर देश में क्या-क्या नहीं बना है, लेकिन महान क्रांतिकारी भगत सिंह के घर को आज तक न तो मरम्मत कराया गया और न ही स्मारक ही बनाया गया।

कांग्रेस सरकार में तो उम्मीद नहीं थी लेकिन भाजपा की सरकार तो ऐसा कर सकती थी, फिर क्या वजह है कि इस महान क्रांतिकारी का घर जो किसी पवित्र तीर्थ स्थल या मंदिर से कम नहीं वह आज भी उपेक्षा का शिकार है।

देश के महान क्रांतिकारी और अमर शहीद के साथ इस तरह का उपेक्षापूर्ण रवैया देख क्या आज की युवा पीढ़ी देश के लिए कुछ भी करने के बारे में सोच सकती है?

क्या ये सब देख कोई भी मां बाप अपने बच्चों को देशभक्ति की शिक्षा देंगे?

कांग्रेस पर देश के असली शहीदों और क्रांतिकारियों को गुमनाम और उपेक्षित करने का आरोप लगाने वाली भाजपा सरकार ने भी तो आज तक कुछ अलग नहीं किया, वरना अमर शहीद भगत सिंह के पुश्तैनी मकान की ये दुर्दशा तो नहीं होती।

होना तो ये चाहिए था कि महान क्रांतिकारी अमर शहीद भगत सिंह के पुश्तैनी मकान को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करते हुए यहां स्मारक और संग्रहालय बनाए जाते।

देश के हर कोने में जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के नाम से स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और स्मारक बनवाकर इनके नाम को अमर करने वाली सरकारें क्या देश के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर देने वाले इन अमर शहीदों के लिए इतना भी नहीं कर सकती?

]]>
https://sanjayrajput.com/2024/11/shaheed-bhagat-singh-news-in-hindi.html/feed 0 813 इस महान क्रांतिकारी के घर का हुआ ये हाल #freedomfighter #youtubevideos nonadult