Coronavirus se bachne ke tarike ये दवा बचा सकती है?

Coronavirus se kaise bache?
Coronavirus se bachne ke upay क्या हैं? और Coronavirus se bachne ke tarike क्या-क्या हैं?

भारत में भी कोरोनावायरस का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय ने कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कुछ होम्योपैथी और यूनानी दवाओं के नाम जारी किए हैं। मंत्रालय और सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन होम्योपैथी की संयुक्त बैठक के बाद दवाओं के नाम बताए हैं।Coronavirus se bachne ke tarike

मंत्रालय ने मीडिया में एक रिलीज जारी की है जिसमें होम्योपैथी दवा ‘आर्सेनियम एल्बम-30’ खाली पेट लेने की सलाह दी गई है। बचाव के तौर पर यूनानी दवाओं का काढ़ा भी पीने का जिक्र किया गया है। इस दवा की सच्चाई क्या है और यह कितनी जरूरी हैं, आइये जानने की कोशिश करें…Coronavirus se bachne ke tarike..

मंत्रालय द्वारा एडवायजरी में बताई गईं दवाएं Coronavirus se bachne ke upay…


होम्योपैथी: एडवाइजरी के मुताबिक, संक्रमण से बचाव के लिए होम्योपैथिक दवा ‘आर्सेनियम एल्बम-30’ खाली पेट 3 दिन तक ली जा सकती है। यही डोज अगले महीने दोबारा लें। इंफ्लुएंजा वायरस के लक्षण दिखने पर भी यही दवा ले सकते हैं।Coronavirus se bachne ke upay

आयुर्वेद : आयुर्वेद की कुछ दवाओं को भी लेने की सलाह दी गई है। अगस्त्य हरितिकी (5 ग्राम) दिन में दो बार गरम पानी के साथ, संशमनी वटी (500) दिन में दो बार, त्रिकटु का चूर्ण 5 ग्राम ले सकते हैं। Coronavirus se bachne ke upay

इसके अलावा एक लीटर पानी में तुलसी की 3 से 5 पत्तियां उबालें। जब ये पानी आधा रह जाए तो ठंडा करके घूंट-घूंट करके पिएं। अणु तेल या तिल के तेल की दो बूंद रोजाना सुबह नाक में डालें। Coronavirus se bachne ke upay

यूनानी : शरबत उन्नाब 10-20 दिन में दो बार, तिरयाक अरबा 3-5 ग्राम दिन में दो बार, तिरयाक नजला 5 ग्राम दिन में दो बार लेने की सलाह दी गई है। रोगन बनाफशा को नाक पर लगा सकते हैं। रोगन बबूना से सीने और स्किन पर मसाज करें। बुखार की स्थिति में हबीब-ए-इक्सीर बुखार की दो गोलियां दिन में तीन बार गुनगुने पानी के साथ ली जा सकती हैं। Coronavirus se bachne ke upay

इसके अलावा चिरायता, कासनी, अफसानतीन या नीम की छाल में से किसी एक अर्क शर्बत खाकसी के साथ ले सकते हैं। बनाफ्शा, उन्नाब, सपिस्तान में से किसी एक का काढ़ा पी सकते हैं।Coronavirus se bachne ke tarike

Coronavirus se kaise bache?

सावाधानियां : संक्रमण से बचाव के लिए 20 सेकंड तक साबुन से अच्छी तरह हाथ धोएं। मरीज को सीधे छुएं नहीं। खांसते या छींकते समय नैपकिन या कपड़े से मुंह को ढंके। सफर के दौरान एन-95 मास्क का इस्तेमाल करने की भी हिदायत दी गई है। एडवाइजरी के मुताबिक, अगर आप संक्रमित हैं तो तत्काल नजदीक के हॉस्पिटल से मास्क लेकर पहनें।Coronavirus se bachne ke upay

आयुष मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी इस लिंक पर देखें…
https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1600895#

होम्योपैथी एक्सपर्ट ने कहा, दवा एक्सपर्ट की सलाह से ही लें।Coronavirus se bachne ke tarike इस बारे में होम्योपैथी विशेषज्ञ डॉ. नमिता राजवंशी के मुताबिक, आर्सेनिक एल्बम-30 दवा वायरल इंफेक्शन के मरीजों को दी जाती है। संक्रमण से जुड़े लक्षण जैसे तेज बुखार, ज्यादा थकान, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, सांस लेने में दिक्कत होने पर इसे देते हैं। आमतौर पर संक्रमण के लक्षण हर मरीज में अलग-अलग दिख सकते हैं इसलिए दवा डॉक्टर से सलाह के बाद ही लें।Coronavirus se bachne ke tarike

Coronavirus se bachne ke upay कोरोनावायरस की दवाओं को लेकर भ्रम की स्थिति पर डब्ल्यूएचओ ने ट्वीट किया है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, कोरोनावायरस के लिए अब तक कोई एंटीवायरल थैरेपी नहीं खोजी जा सकी है। रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम लगातार काम कर रही है और बचाव के लिए क्लीनिक प्रोटोकॉल बनाए जा रहे हैं।
Coronavirus se kaise bache?
Coronavirus se bachne ke upay Coronavirus se bachne ke tarike
Coronavirus se bachav in hindi
Coronavirus se kya hota hai
Coronavirus se hone wala rog

Leave a Comment

error: Content is protected !!