पुराना वोटर कार्ड घर बैठे फ्री में बदलें, जानिए तरीका

pvc voter card kaise banaye: क्या आप जानते हैं कि आप अपने पुराने voter card को एक नए PVC voter card में बदल सकते हैं सिर्फ एक मिनट में, वो भी घर बैठे बिना कोई पैसे खर्च किए?
यदि आपके पास भी वर्षों पुराना ब्लैक एंड व्हाइट वोटर आईडी कार्ड है जिसके अक्षर भी मिट चुके हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है।
अब आप अपना पुराना voter card नए रंगीन PVC Voter Card से बदल सकते हैं वो भी बिल्कुल फ्री में।
जी हां, चुनाव आयोग आपको अपना पुराना वोटर आईडी कार्ड फ्री में बदलने का शानदार मौका दे रहा है। 
आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप इन स्टेप्स को फॉलो करके मिनटों में अपना पुराना Voter ID Card बदलकर नया PVC Voter ID Card घर बैठे मुफ्त प्राप्त कर सकते हैं।
तो आइए जानते हैं pvc voter card kaise banaye?
सबसे पहले Google पर जाकर Voter Service Portal सर्च करें या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-
इस वेबसाइट पर जाकर आपको Form 8 ऑनलाइन भरना होगा, जिसके लिए आपको पहले इस पोर्टल पर लॉगिन या रजिस्टर करना पड़ेगा।
पोर्टल पर लॉगिन करने पर स्क्रीन पर आपके Voter ID Card की डिटेल्स दिखाई देगी जिसे चेक करके Ok करें।
इस बात का ध्यान रखें कि Form 8 में Issue of replacement EPIC without correction के विकल्प को ही चुनें। क्योंकि यहां आप सिर्फ अपने पुराने Voter ID Card के बदले नया PVC Voter ID Card प्राप्त करना चाहते हैं। यदि आपको अपने वोटर आईडी कार्ड में कोई चेंज या correction कराना हो तो उसके लिए अलग प्रॉसेस करना होगा, साथ ही जरूरी documents भी upload करने होंगे।
यहां हम आपको Issue of replacement EPIC without correction विकल्प के बारे में बता रहे हैं।
Form 8 में तीसरे विकल्प में जहां पर आपसे ये पूछा जाए कि आप किस वजह से अपना वोटर आईडी कार्ड बदलना चाहते हैं, उसमें आपको Mutilated विकल्प को चुनना होगा।
अंत में आपको Location भरने के बाद Captcha verification करके फॉर्म को Submit कर देना है। फॉर्म सफलता पूर्वक सबमिट होने के बाद स्क्रीन पर आपको एक reference number दिखाई देगा, उसे आप कहीं नोट कर लें क्योंकि अपने नए pvc voter card status online check करने के लिए आपको इसकी जरूरत पड़ेगी। यह प्रक्रिया पूर्ण होते ही आपके मोबाइल पर SMS के माध्यम से एक कंफर्मेशन मैसेज भी प्राप्त हो जायेगा, साथ ही आप भरे हुए form 8 का pdf भी सेव करके रख सकते हैं।
यह प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आपका नया PVC Voter ID Card डाक द्वारा आपके पते पर भेज दिया जायेगा, जिसका status भी आप ऑनलाइन नीचे दिए गए लिंक पर जाकर चेक कर सकते हैं। (Voter card status check online)
उम्मीद है कि अब आप लोग जान ही गए होंगे कि पीवीसी वोटर कार्ड कैसे बनाएं? (pvc voter card kaise banaye)
यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो Comment करके हमें जरूर बताएं, साथ ही इसे Share भी करें।
जो लोग नया वोटर रजिस्ट्रेशन (New Voter Registration) करना चाहते हैं, वे नीचे दिया गया वीडियो देखें-

*******************************
PVC voter ID card online, PVC voter ID card apply, PVC voter ID card download, PVC voter ID card status, PVC voter ID card registration, PVC voter ID card online apply, PVC voter ID card online registration, PVC voter ID card application form, PVC voter ID card online download, PVC voter ID card check status

1 thought on “पुराना वोटर कार्ड घर बैठे फ्री में बदलें, जानिए तरीका”

  1. बहुत ही काम की जानकारी है, इतनी अच्छी जानकारी के लिए बहुत धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!