Aadhar Card में फोटो कैसे बदलें? जानिए सबसे आसान तरीका

How To Change Photo in Aadhaar Card: आपका Aadhar Card आपकी पहचान का एक अहम हिस्सा है, लेकिन अगर आपकी Photo उसमें पुरानी हो गई हो तो? चिंता न करें, हम यहां आपको आसान steps में बताएंगे कि कैसे आप अपनी Aadhar photo को बदल सकते हैं। जानिए वो आसान process जिससे आपका Aadhar card updated रहेगा।

Aadhar Card पर लगी Photo बदलना चाहते हैं?

कई बार ऐसा होता है कि Aadhar Card बनवाते समय खींची गई Photo आपको पसंद नहीं आती है. आपने देखा होगा कि ज्यादातर लोगों के Aadhar Card में फोटो (Aadhaar Photo Update) अच्छी नहीं रहती है. अगर आपको भी लगता है कि आपकी Aadhar Card पर लगी photo (Change Your Old Photo on Aadhaar Card) अच्‍छी नहीं या काफी पुरानी हो गई है, तो आप इसे बदलवा सकते हैं और इसकी जगह कोई नई photo लगवा सकते हैं. लेकिन सब होगा कैसे? आप आधार कार्ड की फोटो (Aadhaar Card Photo Update) को कैसे अपडेट करें? Aadhar Card Photo Change Kaise Kare? इसके लिए आपको क्‍या करना होगा? यहां हम आपको इन सारे सवालों के जवाब देने जा रहे हैं.

Aadhar card photo बदलने का तरीका जानें (Aadhar Card Photo Change Kaise Kare) online या offline process समझें और नए documents जमा करें। पूरा step by step process आगे जानें.

आपको बता दें कि Aadhaar Card में फोटो अपडेट (Aadhaar Photo Change Online) कराने की सुविधा online नहीं मिलती है, इसका मतलब ये है कि आप घर बैठे मोबाइल के जरिये अपने Aadhar Card में लगी पुरानी फोटो (Aadhar Card Photo Change Kaise Kare) को नहीं बदल सकते हैं. इसलिए अगर आपको अपने आधार कार्ड की फोटो (Aadhar Card Mein Photo Update Kaise Karen) अच्छी नहीं लगती है और आप इसे बदलना चाहते हैं तो आप नजदीकी Aadhar Centre जाकर आसानी से बदल सकते हैं. इसका पूरा Process हम आपको आगे बताने जा रहे हैं. आइए इसके प्रोसेस (Aadhar Photo Update Process) के बारे में जान लेते हैं.

Aadhar Card Photo Change Process

अगर आपको Aadhar Card की Photo को बदलवाना (Aadhar Card Mein Photo Kaise Badle) है तो ये काम आपको Offline करवाना होगा. Aadhar Card पर अपनी Photo चेंज (Aadhar Card Photo Change) करने या फिर Update करने के लिए आपको Nearest Aadhar Centre पर जाना होगा. इसके लिए आसान process क्या है ये step by step जान लीजिए.

आधार कार्ड की फोटो को अपडेट कैसे करें? (How to Update Aadhaar Card Photo)

  • सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर Log in करे.
  • इसके बाद अपना Aadhar नामांकन form download करें.
  • इस form को भरें और अपने nearest Aadhar enrollment centre या आधार सेवा केंद्र पर जमा कर दें.
  • Aadhar centre पर आपकी biometrics डिटेल्स लेने के साथ fingerprint और आईरिस स्कैन किया जाएगा.
  • confirmation हो जाने के बाद आपकी लाइव photo खींची जाएगी, जिसे पुरानी photo से बदल दिया जाएगा.
  • इसके लिए आपसे 100 रुपए fees भी ली जाएगी और आपका photo update कर दिया जाएगा.

ऐसे करें Aadhar updation status को track

बता दें कि आपका photo तुरंत नहीं बदलेगा इसके लिए आपको कुछ दिनों तक इंतजार करना पड़ सकता है. Aadhar centre में photo update करते समय आपको यूआरएन (URN) के साथ एक slip भी दी जाएगी. जिसकी मदद से आप Aadhar updation status track कर सकते हैं. यानी आप यह check कर सकते हैं कि आपका Aadhar card photo change हुआ है या नहीं. एक बार जब Aadhar में आपकी photo update हो जाए तो आप नए photo वाले Aadhar card को UIDAI की website पर जाकर download कर सकते हैं.

Aadhar card photo बदलने के लिए सबसे पहले आपको Aadhar update request form भरना होगा। इसके बाद, nearest Aadhar enrollment centre पर जाकर अपना biometric verification कराएं। ध्यान रखें कि आपके पास अपना कोई एक Identity proof जैसे कि Pan Card या Voter ID होना चाहिए। Aadhar enrollment centre पर कर्मचारी आपका नया photo खींचेगा। इसके लिए आपको ₹100 का शुल्क देना होगा। इसके बाद आपकी जानकारी update होने में कुछ दिन लग सकते हैं। Aadhar card update status आप online चेक कर सकते हैं। सुनिश्चित करें कि आपके Aadhar के साथ जुड़ा Mobile number सही है ताकि आपको update का status मिलता रहे।

Aadhar Card Photo बदलना आसान

आधार कार्ड में फोटो बदलना (Aadhar card photo change) अब बेहद आसान हो गया है। आपके पास एक आसान प्रक्रिया है जिसे आप आसानी से पूरा कर सकते हैं। तुरंत Aadhar card photo change करें और अपनी पहचान को update रखें।

आधार कार्ड अपडेट FAQ –

Que 1 – आधार कार्ड में फोटो कैसे बदले ?

Ans – आधार कार्ड में फोटो बदलने की प्रक्रिया ऊपर दी गई है कृपया ध्यान से पढ़ें।

Que 2 – आधार कार्ड में क्या जन्म तिथि सुधारा जा सकता है ?

Ans – पीवीसी आधार कार्ड प्लास्टिक की बनी होती है। इसकी बनावट पेन कार्ड जैसी होती है।

Que 3 – आधार कार्ड में पता कितने बार सुधरवा सकते है ?

Ans – आधार कार्ड में पता सुधरवाने की कोई लिमिट नहीं है। आवश्यकता अनुसार कई बार आधार कार्ड में जन्म तिथि सुधारा जा सकता है।

Que 4 – आधार कार्ड में नाम और जन्म तिथि को बार – बार सुधरवा सकते है ?

Ans – जी नहीं , आधार कार्ड में आप नाम और जन्म तिथि को बार – बार नहीं सुधरवा सकते। एड्रेस , मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि को आवश्यकता अनुसार बार – बार सुधरवाया जा सकता है। हालाँकि सुधार कार्य हेतु सक्षम दस्तावेज की आवश्यकता होती है।

Que 5 – आधार कार्ड अपडेट करवाने में क्या पैसा लगता है ?

Ans – जी हाँ आधार कार्ड अपडेट करवाने में 50 रु. या 100 की शुल्क लिया जाता है।

Que 6 – पीवीसी आधार कार्ड क्या होता है ?

Ans – पीवीसी आधार कार्ड प्लास्टिक की बनी होती है। इसकी बनावट पेन कार्ड जैसी होती है।

Que 7 – पीवीसी आधार कार्ड कैसे बनाया जाता है ?

Ans – पीवीसी आधार कार्ड अलग से बनाया नहीं जाता बल्कि इसे UIDAI के वेबसाइट पर जाकर 50 रु. शुल्क भुगतान करके ऑनलाइन मंगाया जाता है।

क्या आधार कार्ड फोटो बदलने (Aadhar card photo change) में आपको कोई खास दिक्कत हुई है? अपने अनुभव साझा करें और दूसरों को भी मदद करें। आपकी प्रतिक्रिया से भविष्य में बेहतर समाधान निकाला जा सकता है।

aadhar card me photo kaise badle, aadhar me photo kaise change kare, how to update aadhaar photo at home, how to change photo aadhar card, aadhar me photo kaise update kare, adhar card me photo kaise change kare, adhar photo kaise badle

Leave a Comment

error: Content is protected !!