स्व. दिवाकर सिंह की पुण्यतिथि पर क्षत्रिय महासभा का गोरखपुर में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप

-हर किसान, गरीब, पीड़ित और दबे कुचले की आवाज थे स्व. दिवाकर सिंह: लालू सिंह
गोरखपुर। किसान नेता स्व. दिवाकर सिंह की 15वीं पुण्यतिथि पर उनके गांव खडराइच में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
इसे भी पढ़ें गैंग्स ऑफ गोरखपुर
इस स्वास्थ्य शिविर में गोरखपुर के शाही ग्लोबल हॉस्पिटल, संगम आई हॉस्पिटल, अथर्व चाइल्ड क्लिनिक एवं उमा डेंटल क्लिनिक के सौजन्य से लोगों के शुगर, बीपी, आंख, दांत आदि की नि:शुल्क जांच की गई तथा मुफ्त दवा का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष लालू सिंह ने कहा कि किसान नेता स्व. दिवाकर सिंह हर किसान, गरीब, पीड़ित और दबे कुचले की आवाज थे। उनकी पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने का प्रयास कर रहे हैं।
इस दौरान क्षत्रिय महासभा द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। 
किसान नेता स्व. दिवाकर सिंह के पुत्र मानवेंद्र प्रताप सिंह ने अपने पिता की पुण्यतिथि पर आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है।


इसे भी पढ़ें- सवर्ण कौन है?

इस अवसर पर मुख्य रूप से अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय मंत्री ओंकार सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उग्रसेन सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री अरुण सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष (युवा) सूरज सिंह सेंगर, जिलाध्यक्ष लालू सिंह, मंडल अध्यक्ष (युवा) अनुज सिंह कटका, जिला महामंत्री राजकुमार सिंह, खोराबार ब्लॉक अध्यक्ष नवीन प्रताप सिंह सहित क्षत्रिय महासभा के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
इस पूरे कार्यक्रम का वीडियो नीचे देखें-

Leave a Comment

+ 35 = 42
Powered by MathCaptcha

error: Content is protected !!
How To Speed Up Laptop? ghar baithe online paise kaise kamaye how to make money online for free