सीतापुर में पैदा हुआ अद्भुत बच्चा, देखें तस्वीर

यूपी के सीतापुर जिले में एक अद्भुत बच्चे का जन्म हुआ है। इस बच्चे के चार पैर, चार हाथ समेत संपूर्ण दूसरा शरीर एक में ही चिपका हुआ है।

गौरतलब है कि महिला ने अस्पताल के बाहर ही इस बच्चे को जन्म दिया है। क्योंकि अस्पताल में एक नर्स के सिवा कोई डॉक्टर उपलब्ध नहीं था।

इससे भी हैरानी की बात ये है कि जन्म के काफी देर तक यह नवजात बच्चा बाहर ही पड़ा रहा।

जब इस विचित्र बालक को देखने के लिए भीड़ इकट्ठी होने लगी और लोगों द्वारा फोटो खींची जाने लगी तब जाकर अस्पताल में हड़कंप मचा।

बताया जा रहा है कि इस बच्चे को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। अधिकतर लोग इस विचित्र बच्चे की फोटो और वीडियो बनाने में लगे हुए हैं।

देखें इस विचित्र बच्चे की असली तस्वीर-

Sitapur kid

इसे भी पढ़ें  वक्त सबका आता है, धैर्य रखें

Leave a Comment

70 − 64 =
Powered by MathCaptcha

error: Content is protected !!
How To Speed Up Laptop? ghar baithe online paise kaise kamaye how to make money online for free