थोड़े दिन की तो बात है अपने घर में रहो

तूफ़ान के हालात है न किसी सफर में रहो
पंछियों से है गुज़ारिश अपने शजर में रहो

ईद के चाँद हो अपने ही घरवालो के लिए
ये उनकी खुशकिस्मती है उनकी नज़र में रहो

माना बंजारों की तरह घूमे हो डगर डगर
वक़्त का तक़ाज़ा है अपने ही शहर में रहो

तुम ने खाक़ छानी है हर गली चौबारे की
थोड़े दिन की तो बात है अपने घर में रहो
Stay Safe!! 
God Bless You & Your family!!
इसे भी पढ़ें  बदलता समाज, टूटते रिश्ते - तरक्की या पतन?

Leave a Comment

error: Content is protected !!