सुमित सिंह श्रीनेत बने हिंदू सुरक्षा सेवा संघ युवा संभाग के महानगर संयोजक

गोरखपुर। हिंदू सुरक्षा सेवा संघ गोरखपुर महानगर के अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा पल्लू एडवोकेट ने संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सिद्ध पीठ हनुमानगढी के महंत राजू दास महाराज की प्रेरणा से सुमित सिंह श्रीनेत को गोरखपुर युवा संभाग का महानगर संयोजक नियुक्त किया है उन्होंने इसके साथ-साथ महानगर के 11 सह संयोजको की भी घोषणा की जिसमें सात्विक सिंह श्रीनेत,अमन उपाध्याय, शशांक शेखर सिंह, प्रशांत सिंह, दीपक शुक्ला, सत्येंद्र यादव, दीपक जायसवाल, देवेश पांडे, ओमप्रकाश तथा कमल किशोर सिंह हैं। 

मनोनयन कार्यक्रम मे युवाओं को संबोधित करते हुए संघ के महानगर अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा पल्लू एडवोकेट ने कहा कि युवा ही परिवर्तन का वाहक है युवाओं के दम पर ही हिंदू सुरक्षा सेवा संघ हिंदुत्व के जागरण अभियान को मजबूत करने का प्रयास करेगा उन्होंने कहा कि हिंदू सुरक्षा सेवा संघ युवा संभाग के माध्यम से एक घर एक हिंदू युवा जोड़कर पूरे देश के हिंदुओं को संगठित करने का कार्य करेगा।

कार्यक्रम का संचालन महानगर के महामंत्री सुधीर यादव ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिवाकर शाही, पुष्पराज सिंह, रवि विश्वकर्मा, धीरज सिंह, वशिष्ठ पासवान, सोनू निषाद, संदीप कुमार, अविनाश पासवान, रमन तिवारी, अभिषेक यादव, धनंजय शर्मा सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।

Leave a Comment

+ 74 = 83
Powered by MathCaptcha

error: Content is protected !!
How To Speed Up Laptop? ghar baithe online paise kaise kamaye how to make money online for free