अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा पूर्वांचल प्रांत की गोरखपुर में हुई बैठक में राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री राघवेंद्र सिंह ‘राजू’ ने नए प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह को दिया मनोनयन पत्र
गोरखपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा पूर्वांचल प्रांत की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को शहर के होटल फाइव सेंसेस में आयोजित हुई। इस अवसर पर राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री राघवेंद्र सिंह ‘राजू’ ने विनोद कुमार सिंह को प्रदेश अध्यक्ष का मनोनयन पत्र सौंपा।
पढ़ें…अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का इतिहास
बैठक से पहले गोरखपुर आगमन पर संगठन की जिला इकाई के कार्यकर्ताओं ने बाघागाड़ा फोरलेन पर फूल मालाओं से दोनों नेताओं का भव्य स्वागत किया।
मीडिया से बातचीत में राघवेंद्र सिंह ‘राजू’ ने कहा कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा देश का सबसे पुराना संगठन है, जिसकी स्थापना वर्ष 1897 में हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि संगठन से बाहर निकाले गए कुछ लोग निजी स्वार्थ में समाज को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उनका यह प्रयास कभी सफल नहीं होगा। उन्होंने कहा, “गमले में उगे पौधे बरगद से मुकाबला नहीं कर सकते।” उन्होंने समाज को अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट होने की अपील भी की।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज ने हमेशा देश व समाज के लिए बलिदान दिया है, लेकिन आज सरकार से लेकर समाज के कई वर्गों तक क्षत्रियों के विरोध में खड़े हैं। गोरखपुर मंडल अध्यक्ष रविंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि क्षत्रिय समाज मान-सम्मान के साथ जीता और मरता आया है, और यही हमारी सबसे बड़ी पहचान है।
बैठक को राष्ट्रीय सचिव ओंकार नाथ सिंह, देवरिया जिलाध्यक्ष राजेश सिंह श्रीनेत सहित कई अन्य पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील सिंह, प्रदेश वीरांगना प्रकोष्ठ अध्यक्ष सीमा सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री अरुण कुमार सिंह, व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष दीपक सिंह, संगठन मंत्री प्रवीण सिंह, जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, युवा प्रकोष्ठ मंत्री सुमित सिंह श्रीनेत, युवा नेता आर्यन शाही, सावन शाही व सूरज सिंह सेंगर समेत गोरखपुर, देवरिया, बलिया, बस्ती, आजमगढ़ और महाराजगंज से आए सैकड़ों क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित रहे।