कोरोना महामारी के कारण पूरा विश्व हर पल मौत के साये में जी रहा है। ऐसे में हर व्यक्ति खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। सभी लोग दर के मारे घरों में कैद हैं और बुरी तरह भयभीत हैं। हर एक के अंदर आज असुरक्षा की भावना घर कर चुकी है।
ऐसे हालात में एक सबसे अहम चीज है जो कि हम सब के पास अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। वह है स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) .
वैसे तो health insurance कई तरह के होते हैं और सबके बीमारी कवर भी अलग होते हैं। कुछ हेल्थ insurance एक बीमारी विशेष को ही कवर करते हैं।
कोरोना महामारी के समय हमें एक ऐसा हेल्थ insurance प्लान जरूर लेना चाहिए जो कोरोना वायरस या covid-19 प्रोटेक्शन प्लान हो।
और सबसे मुख्य बात है कि इस समय सभी लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं अतः कोई कम प्रीमियम वाला insurance प्लान ही ले सकते हैं।
ऐसा ही एक प्लान है जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। यह health insurance प्लान पूरी तरह कोरोना प्रोटेक्शन प्लान है और इसका 1 लाख कवर का वार्षिक प्रीमियम भी मात्र 129/- ही है। यदि आप 1 लाख से अधिक का कवर लेना चाहें तो विकल्प है।
यह प्लान पूरी तरह डिजिटल प्लान है और आप यह कोरोना प्रोटेक्शन प्लान बिना किसी जांच के तुरंत ऑनलाइन नीचे दिए गए लिंक से खरीद सकते हैं।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें…