कोरोना वैक्सीन के दो ङोज लगने के बाद भी लोग क्यों हो रहे हैं संक्रमित? जानिए क्या है वजह

आजकल ऐसी खबरें आये दिन सुनने में आ रही हैं कि कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लेने के बाद भी लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। इस तरह की खबरें सुनने के बाद लोगों के मन में कोरोना वैक्सीन को लेकर अविश्वास पैदा होने लगा है। लोग सोच रहे हैं कि यदि ये वैक्सीन कारगर होती तो ऐसा क्यों होता। इसलिए इस बारे में सही जानकारी का होना बहुत जरूरी है। तो आइए जानते हैं वैक्सीन के पहले डोज और दूसरे डोज के बीच तथा उसके बाद शरीर में क्या क्या बदलाव होते हैं तथा इस दौरान क्या क्या सावधानियां हमें बरतनी चाहिए…

▪️कोरोना वैक्सीन के पहले डोज के 28 दिन बाद दूसरा डोज लेना होता है।
▪️वैक्सीन शरीर में प्रवेश करने के तुरंत बाद ही एंटीबाॅडी बनाना शुरू कर देता है।
▪️जब हमारे शरीर में एंटीबाॅडी बन रहा होता है तो हमारी इम्युनिटी बहुत कम हो जाती है। 
▪️जब 28 दिन बाद वैक्सीन का दूसरा डोज लेते हैं तो उस समय हमारी इम्युनिटी और भी कम हो जाती है।
▪️दूसरे डोज के 14 दिन बाद हमारे शरीर में एंटीबाॅडी पूरी तरह बन जाते हैं तो हमारी इम्युनिटी तेजी से बढ़ने लगती है। 
▪️इस डेढ महिने के दौरान इम्युनिटी कम रहने के कारण कोरोना वायरस के हमारे शरीर में प्रवेश करने की संभावना बहुत ज्यादा रहती है।
उससे कोरोना का संक्रमण हो जाता है।

▪️जिससे इस डेढ महिने के दौरान घर के   बाहर निकलना बहुत रिस्की रहता है। 
▪️वैक्सीन के दो डोज लेने के बाद भी आप कोरोना का शिकार बन सकते है। 
▪️डेढ महिने के बाद 100 से 200 गुना इम्युनिटी पावर हमारे शरीर में बन जाती है, उसके बाद आप सुरक्षित हो।
▪️पहले डोज से डेढ महिने तक ध्यान से एवं सुरक्षित रहने की जरूरत है।
इसलिए 
▪️मास्क जरूर पहनें
▪️जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकलें
▪️आकर गरम पानी से स्नान करें।
▪️बच्चे और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।
▪️इस समय का अफ्रीकन स्ट्रैन पूरे परिवार को एक साथ चपेट में लेता है। 
▪️परिवार की खातिर सचेत रहें और सुरक्षित रहें।

आपको ये सब भी पसंद आ सकता है👇👇

📌इम्युनिटी बढ़ाने और बीमारियों से बचने हेतु खाएं ये चीजें

https://bit.ly/3hYHSEd

📌ऐसे करें खुद को Google सर्च में Add

https://bit.ly/3ftp9jy

📌देश विरोधियों के मकड़जाल का भंडाफोड़

https://bit.ly/2Wx6ABS

📌अश्लीलता परोसने वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रोक लगना क्यों जरूरी है?

https://bit.ly/3o4rtPX

📌डॉक्टर्स क्यों करते हैं सिजेरियन आपरेशन?

https://bit.ly/2LCFlnr

📌क्या स्वदेशी कम्पनियों का विरोध करना देशद्रोह से कम है?

https://bit.ly/2WAe9I7

📌स्वदेशी आयुर्वेदिक कंपनियों का विरोध क्यों हो रहा है?

https://bit.ly/38xadi7

📌शेर सिंह राणा: कहानी एक वीर राजपूत की

https://bit.ly/2RAWgK5

📌ये है बांग्लादेशी घुसपैठियों के भारतीय नागरिक बनने की कहानी

https://bit.ly/3ys1dFG

📌आखिर मोदी को इतनी नफरत का सामना क्यों करना पड़ रहा है?

https://bit.ly/3ypqIYa

📌सिनेमा, क्रिकेट और राजनीति ही हमारे देश के युवाओं के आदर्श क्यों हैं?

https://bit.ly/3fxyird

📌इतिहास की अनकही सत्य कहानियां

https://bit.ly/2SZvH1v

📌बॉलीवुड ने भ्रष्ट किया हमारा समाज, करें बहिष्कार

https://bit.ly/3bETdaJ

📌सुदर्शन न्यूज़ हिंदुस्तान में हिंदुत्व को सपोर्ट करने की सजा क्यों भुगत रहा है?

https://bit.ly/2SW3ite

📌ये है बॉलीवुड पर अब तक का सबसे बड़ा खुलासा

https://bit.ly/3f4MKbj

📌ऐसा देश जहां लोग करते हैं गुप्त दान

https://bit.ly/3bY7bor

Leave a Comment

error: Content is protected !!