दोस्तों, अभी पूरा देश कोरोना के कहर से जूझ ही रहा था कि कोरोना से रिकवर हुए लोगों में होने वाले घातक और जानलेवा फंगल इंफेक्शन म्यूकरमाइकोसिस (Mucormycosis) या Black Fungus के मामले तेजी से सामने आने से सबकी चिंताएं और बढ़ गयी हैं। इसलिए आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं ताकि आप सब इस घातक इंफेक्शन से बचकर रहें।
तो आइए जानते हैं कि म्यूकरमाइकोसिस (Mucormycosis) या Black Fungus क्या है और कैसे इससे बचा जा सकता है।
Mucormycosis एक काली फंगस (Black Fungus) है जो कि चेहरे, नाक, साइनस, आँख और दिमाग में फैलकर उसकी कोशिकाओं (Cells) को नष्ट कर देती है। इससे आँख सहित चेहरे का बड़ा भाग नष्ट हो जाता है और जान जाने का भी खतरा रहता है।
किसे हो सकता है Mucormycosis ?
१. कोविड (Covid) के दौरान स्टेरॉयड (Steroid) दवा दी गयी हो – डेक्सामिथाजोन (Dexamethasone), मिथाइल प्रेड्निसोलोन (Methyl Prednisolone) इत्यादि।
२. कोविड मरीज को ऑक्सीजन पर रखना पड़ा हो या आईसीयू (ICU) में रखना पड़ा हो।
३. डायबिटीज (Diabetes) का अच्छा नियंत्रण ना हो।
४. कैंसर, किडनी ट्रांसप्लांट इत्यादि के लिए दवा चल रही हो।
क्या हैं Mucormycosis के लक्षण (Symptoms)
१. बुखार आ रहा हो, सर दर्द हो रहा हो, खांसी हो, सांस फूल रही हो।
२. नाक बंद हो, नाक में म्यूकस के साथ खून आ रहा हो।
३.आँख में दर्द हो, आँख फूल जाए, दो दिख रहा हो (Blurred Vision) या दिखना बंद हो जाए।
४. चेहरे में एक तरफ दर्द हो, सूजन हो या सुन्न हो (छूने पर छूने का अहसास ना हो)
५. दाँत में दर्द हो, दांत हिलने लगें, चबाने में दर्द हो।
६. उल्टी में या खांसने पर बलगम में खून आये।
Mucormycosis के लक्षण दिखने पर क्या करें ?
उपर्युक्त में से कोई भी लक्षण होने पर तत्काल सरकारी अस्पताल में या किसी अन्य विशेषज्ञ डॉक्टर को दिखाएँ। नाक-कान, गले, आँख, मेडिसिन, चेस्ट या प्लास्टिक सर्जरी विशेषज्ञ से तुरंत दिखाएँ और लगकर इलाज शुरू करें।
क्या-क्या सावधानियां बरतें ?
१. स्वयं या किसी गैर विशेषज्ञ डॉक्टर के, दोस्त मित्र या रिश्तेदार के कहने पर स्टेरॉयड (Steroid) दवा कतई शुरू ना करें। स्टेरॉयड दवाएं जैसे – डेक्सोना (Dexona), मेड्रोल (Medrol) इत्यादि।
२. लक्षण के पहले 5 से 7 दिनों में स्टेरॉयड देने से दुष्परिणाम होते हैं। बीमारी शुरू होते ही स्टेरॉयड शुरू ना करें, इससे बीमारी बढ़ जाती है।
३. स्टेरॉयड का प्रयोग विशेषज्ञ डॉक्टर कुछ ही मरीजों को केवल 5-10 दिनों के लिए देते हैं। वो भी बीमारी शुरू होने के 5-7 दिनों बाद केवल गंभीर मरीजों को। इसके पहले बहुत सी जांच आवश्यक है।
४. इलाज शुरू होने पर डॉक्टर से पूछें की इन दवाओं में स्टेरॉयड तो नहीं है। अगर है तो ये दवाएं मुझे क्यों दी जा रही हैं।
५.स्टेरॉयड शुरू होने पर विशेषज्ञ डॉक्टर के नियमित संपर्क में रहें।
६. घर पर अगर ऑक्सीजन लगाया जा रहा है तो उसकी बोतल में उबाल कर ठंडा किया हुआ पानी डालें या नार्मल सलाइन डालें।
★नोट :- यह लेख डॉ. सुबोध कुमार सिंह
(MBBS, MS, MCh, DNB) द्वारा बताए गए निर्देशों पर आधारित है।
mucormycosis or black fungus in hindi, fungal infection after covid, black fungus infection after corona, what is mucormycosis, black fungus kya hai, mucormycosis kya hai in hindi, mucormycosis se kaise bache in hindi
Post Views: 282
Like this:
Like Loading...
Related
बहुत अच्छी जानकारी