सपा ने केशव मौर्य को कहा कुकर्मी, पापी, भ्रष्टाचारी, चोट्टा, निर्लज्ज फिर…

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आज सुबह अपने एक्स @kpmaurya1 पर अखिलेश यादव को ट्वीट करके कहा-

कांग्रेस के मोहरा सपा मुखिया श्री @yadavakhilesh जी 2027 में पराजय सुनिश्चित देख अनाप-शनाप बयानबाज़ी कर रहे हैं।

जनता से झूठ बोल कर 2024 में मिली सफलता से वह ग़ुब्बारे की तरह फूल गए, उन्हें 2014/17/19/22 में सपा की पराजय याद रखना चाहिए।

2027 में 2017 दोहरायेंगे।

देखें यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का ट्वीट-

https://twitter.com/kpmaurya1/status/1817051851994575148?t=Tk90AfDyyAv1xq9uFBv6Jg&s=19

इसके जवाब में सपा के मीडिया सेल के एक्स हैंडल @MediaCellSP से जो जवाब आया वो बेहद अभद्र था और उसमें केशव मौर्य के लिए बहुत ही अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया गया है।

पढ़िए…

तुम अपना देखो @kpmaurya1

दिल्ली वाले तुम्हारी बैटरी चार्ज करके तुम्हें लखनऊ वापिस भेज देते हैं, तुम्हारा गुब्बारा फूल जाता है जिसमें लखनऊ में बैठे बाबा पिन लगाकर फोड़ देते हैं, 7 साल से खटारा स्टूल की सवारी कर रहे हो ,बेइज्जती सहने की भी एक सीमा होती है, तुम तो उस सीमा को पार करके भी खीखी खीखी करके खिसिया रहे हो, लाज शर्म स्वाभिमान सब तुम्हारा जूतों तले रौंद दिया गया है, और इसके जिम्मेदार तुम खुद हो, तुम्हारा जरा सा भी जनाधार होता और पिछड़ों दलितों के लिए तुमने ईमानदारी से काम किया होता तो 2 टके की तुम्हारी इज्जत भी होती, लेकिन तुमने सत्ता पाकर सिर्फ अहंकार किया और जमकर भ्रष्टाचार किया और सिर्फ अपना पेट भरा जिसके कारण तुम्हारे क्षेत्र के लोगों ने तुम्हें चोट्टा चोट्टा कहकर ना सिर्फ दौड़ाया बल्कि बुरी तरह से तुम्हें चुनाव भी हराया, तुम्हारे गृहमंडल की सीटें भाजपा बुरी तरह से हारी, पूरे कौशांबी जनपद की सारी सीटें भाजपा 2022 में हारी क्योंकि तुम्हारे कुकर्म थे, ऐसे कुकर्मियों पापियों भ्रष्टाचारियों और स्वार्थियो के लिए ना दल में दाल गलती है ना समाज में इज्जत होती है

इसे भी पढ़ें  Guest House Kand Mayawati: कहानी उस गेस्ट हाउस कांड की जिसके बाद मायावती ने कभी साड़ी नहीं पहनी

अपनी 2 कौड़ी की इज्जत लेकर दिल्ली से लखनऊ, लखनऊ से दिल्ली के चक्कर काटो बस, निर्लज्ज कहीं का बेशर्म इंसान

देखें सपा मीडिया सेल के एक्स हैंडल @MediaCellSP से किया गया ट्वीट-

https://twitter.com/MediaCellSP/status/1817076294409941389?t=sQhk4ZK2wTWEyXZJi1y48g&s=19

 

Leave a Comment

87 − 83 =
Powered by MathCaptcha

error: Content is protected !!
How To Speed Up Laptop? ghar baithe online paise kaise kamaye how to make money online for free