Jaipur Tour Package In Hindi

Jaipur Tour Package In Hindi: भारत में कई ऐसे मशहूर पर्यटन स्थल है जो कि विश्व भर में प्रसिद्ध है, उसी में से एक जयपुर भी है जिसे हम गुलाबी नगर के नाम से भी जानते हैं। भारत ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग जयपुर घूमने आते हैं। जयपुर में आपको अलग-अलग प्रकार के कई कलाकारी देखने को मिलता हैं, जो की काफी प्राचीन और आकर्षित होता हैं। राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी इतिहास और संस्कृति से समृद्ध हैं। अगर आप भी अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ जयपुर घूमने का सोच रही है तो यह आपके लिए अच्छा निर्णय साबित हो सकता है

जयपुर आने के बाद आपको बिल्कुल नया अनुभव करने का मौका मिलेगा। ऐसे में आज के इस लेख के द्वारा हम आपको Best Places To Visit In Jaipur के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। साथ ही हम आपको Jaipur Tour Package In Hindi से संबंधित भी पूरी जानकारी देंगे जिससे आप Jaipur Tour Package लेकर बेहद ही आसानी के साथ जयपुर घूमने का आनंद उठा सकते हैं। अगर आप भी जयपुर घूमने आ रहे हैं तो नीचे दिए गए लेख को एक बार जरूर पढ़ें।

जयपुर में घूमने के लिए बेहतरीन जगह | Best Places To Visit In Jaipur In Hindi

अगर आप जयपुर आने का सोच रहे हैं तो आपको यह जरूर पता होना चाहिए कि आप जयपुर आने के बाद कौन-कौन सी जगह पर घूमने जाएंगे। जयपुर में वैसे तो घूमने के लिए बहुत से जगह मौजूद है लेकिन यहां पर हम आपको कुछ प्रमुख जगहों के बारे में बता रहे हैं, इन जगहों पर घूमने के लिए आप Jaipur Tour Package भी ले सकते हैं। तो आइये जयपुर में मौजूद मशहूर जगह के बारे में जानते हैं:-

इसे भी पढ़ें  कौन सी वैक्सीन है कितनी असरदार? यहाँ जानें तीनों वैक्सीन के बारे में सबकुछ

हवा महल

जयपुर में घूमने के लिए सबसे बेहतरीन जगहों में से एक हवा महल हैं। प्रतिदिन हवा महल घूमने हजारों लोग आते हैं। हवा महल में कुल 953 छोटी खिड़कियां मौजूद है जो की महल के अंदर हवा आने देती है जिसके कारण महल में चारों तरफ ठंडक का एहसास होता है। लाल और गुलाबी बलुआ पत्थर से बना पांच मंजिला हवा महल सन् 1799 में महाराजा सवाई प्रताप सिंह द्वारा बनाया गया था।

आमेर का किला

एक बड़ा चट्टानी पहाड़ी पर मौजूद राजसी आमेर किला जयपुर में मौजूद मशहूर पर्यटक स्थल में से एक है। आमेर किला को सन् 1552 ईस्वी में महाराजा मानसिंह द्वारा लाल बलुआ पत्थर और संगमरमर से बनाया गया था। यह राजस्थान में मौजूद शाही परिवार का निवास हुआ करता था।

यहां आप हाथी की सवारी कर सकते हैं और डूबते हुए सूरज का मनमोहक नजारा भी देख सकते हैं। इसके अलावा शाम के वक्त यहां पर लाइट एंड साउंड शो भी होता है जो राजपूतों के साहस और बहादुरी को बताता है। इसके आसपास मौजूद दीवान-ए-आम, शीश महल और सुख महल का भ्रमण करना बिल्कुल ना भूले।

जयगढ़ किला

जयगढ़ का किला जयवना तोप के लिए मशहूर है जिसे दुनिया के सबसे बड़ी तोप मानी जाती है। इस किले को सन् 1726 में सवाई जय सिंह द्वितीय द्वारा आमेर किले के सुरक्षा के लिए बनाया गया था। किस किले को विजय का किला के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इस पर कभी भी विजय नहीं प्राप्त किया गया है। जयगढ़ किला अरावली पर्वत श्रृंखला पर चील का टीला पर मौजूद है जहां से माओथा झील और आमेर का किला दिखाई देता है। इस किले से आप बहुत ही सुंदर दृश्य देख सकते हैं।

जंतर मंतर

जयपुर में मौजूद जंतर मंतर यूनेस्को द्वारा घोषित विश्व धरोहर स्थल हैं। जंतर मंतर की ऊंचाई 27 मीटर है जिसके कारण यह दुनिया का सबसे बड़ा पत्थर धूप घड़ी यानी सनडायल है। इसका निर्माण भी महाराज सवाई जय सिंह द्वितीय द्वारा 1734 में किया गया था। इस खगोलीय अतिथियों को देखने और खगोलिय गतिविधियों पर नजर रखने के लिए बनाया गया था। जयपुर में घूमने के लिए सबसे बेहतरीन जगह में से एक जंतर मंतर भी है जिसे आपको एक न एक बार जरूर देखना चाहिए।

इसे भी पढ़ें  पूर्व DSP शैलेन्द्र सिंह ने मुख्तार अंसारी मामले में खोल दी मुलायम सरकार की पोल

अल्बर्ट हॉल संग्रहालय

अल्बर्ट हॉल संग्रहालय का निर्माण महाराज माधों सिंह द्वितीय द्वारा सन् 1887 में किया गया था। इस संग्रहालय में मुगल काल, दिल्ली सल्तनत और ब्रिटिश समय में जयपुर की स्थिति और उसके संस्कृति के बारे में विस्तार से दिखाया गया है। संग्रहालय के अंतर अलग-अलग प्रकार के कई वाद्य यंत्र और कारीगरों द्वारा बनाई मूर्तियां रखी गई है जो की काफी अद्भुत और आकर्षित है। रात के समय में इस संग्रहालय में खूबसूरत रोशनी जलाया जाता है जिसके कारण इसकी खूबसूरती दुगना हो जाती है।

जयपुर कैसे पहुंचे? How to reach jaipur in hindi

अगर आप जयपुर आने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बता दें कि आप जयपुर हवाई मार्ग, रेल मार्ग और सड़क मार्ग के द्वारा आसानी से पहुंच सकते हैं।

हवाई मार्ग द्वारा:- जयपुर में दो हवाई अड्डा मौजूद है जिसका नाम जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा या सांगानेर हवाई अड्डा हैं जों यात्रियों को हवाई मार्ग से संबंधित सभी जरूर को पूरा करता है। आप अपने शहर की हवाई अड्डा से सीधा इन हवाई अड्डा पर उतर सकते हैं और जयपुर पहुंच सकते हैं।

रेल मार्ग द्वारा:- जयपुर में मौजूद जयपुर रेलवे स्टेशन पर देश के अलग-अलग हिस्सों से कई प्रकार की ट्रेन पहुंचती है। ऐसे में आप अपने समय के अनुसार अपने शहर से जयपुर आने वाला किसी भी ट्रेन में बैठकर जयपुर पहुंच सकते हैं।

सड़क मार्ग द्वारा:- अगर आपके पास खुद की गाड़ी है तो आप अपने खुद की गाड़ी से भी आ सकती है नहीं तो जयपुर में अंतरराष्ट्रीय बस टर्मिनल भी मौजूद है, जो भारत के कोने-कोने से बसों को जयपुर लाती है।

जयपुर टूर पैकेज | Jaipur Tour Package In Hindi

अगर आप जयपुर अच्छे तरीके से घूमना चाहते हैं तो आपको Jaipur Tour Package की जरूरत पड़ सकती है क्योंकि Jaipur Tour Package लेने के बाद आपको बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जयपुर घूमने के लिए सारा इंतजाम एजेंसी द्वारा किया जाएगा। Jaipur Tour Package में आपको रहने, खाने, घूमने आदि सभी सुविधा दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें  The Bengal Story फिल्म बनेगी?

ऐसे में हम अगर आप भी one day jaipur tour package लेने का सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें Eagle Tour India जयपुर का सबसे अच्छा ट्रैवल एजेंसी है इसके द्वारा आप पूरे जयपुर को बहुत ही कम कीमत में घूम सकते हैं। Eagle Tour India Jaipur Tour Package लेने के लिए आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा जहां आपको अलग-अलग प्रकार के कई पैकेज दिखाई देगा जिनमें से आपको अपने सुविधा के अनुसार चयन करना है।

FAQ:

Question:- जयपुर घूमने के लिए सबसे अच्छा ट्रैवल एजेंसी कौन सा है?

Answer:- जयपुर घूमने के लिए सबसे अच्छा ट्रैवल एजेंसी Eagle Tour India हैं।

Question:- गुलाबी शहर के नाम से कौन सा शहर प्रसिद्ध है?

Answer:- गुलाबी शहर के नाम से जयपुर शहर प्रसिद्ध है।

Question:- जयपुर घूमने का सबसे अच्छा महीना कौन सा है?

Answer:- जयपुर घूमने का सबसे अच्छा महीना अक्टूबर से मार्च तक होता हैं।

निष्कर्ष:

भारत में मौजूद सबसे सुंदर शहरों में से एक शहर का नाम जयपुर है जिसे गुलाबी शहर के नाम से भी जाना जाता है। जयपुर में कई ऐसे पर्यटक स्थल हैं जो कि लोगों को अपने और आकर्षित करता है। जयपुर शहर में आप राजस्थान के भव्य संस्कृति और इतिहास को नजदीक से देख पाते हैं। ऐसे में अगर आप भी जयपुर घूमने का मन बना लिया है तो आप जयपुर घूमने के लिए Jaipur Tour Package का लाभ उठा सकते हैं। Jaipur Tour Package लेने के बाद आपको बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं |

Leave a Comment

error: Content is protected !!