–समाजसेवी अश्वनी कुमार सिंह (लालू सिंह) ने मंदिर निर्माण के श्रमिकों को बांटे कंबल और अंग वस्त्र
-गोवंश को संरक्षित करने के अभियान से जुड़ा है राधा बाबा गौ सेवा संस्थान
गोरखपुर। राधा बाबा गौ सेवा संस्थान मोतीराम अड्डा में भगवान भोलेनाथ के मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा की गई। जिसकी आधारशिला गोरखपुर के समाजसेवी अश्वनी कुमार सिंह (लालू सिंह) और मनीष कुमार मिश्रा (राजन मिश्रा) द्वारा रखी गई थी।
बता दें कि मझौली राज स्टेट से संबंधित प्रसून मल्ल के मोतीराम अड्डा स्थित फॉर्म हाउस पर स्थित राधा बाबा गौ सेवा संस्थान में राधा बाबा के नाम से देशी गायों के गोवंश को संरक्षित किया जाता है तथा काला नमक चावल और ऑर्गेनिक खेती भी की जाती है।
इस अवसर पर समाजसेवी अश्वनी कुमार सिंह (लालू सिंह) ने कहा कि आज महादेव के विराजमान होने से राधा बाबा गौ सेवा संस्थान को नई ऊर्जा मिली है। हम उम्मीद करते हैं कि जिला, प्रदेश और देश में यह संस्थान एक मिसाल कायम करेगा। उन्होंने उन सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस मंदिर निर्माण में सहयोग किया।
मझौली राज स्टेट से संबंधित प्रसून मल्ल ने कहा कि- “मेरे जीवन का एक सपना आज पूर्ण हुआ। जितने लोग इसमें प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से सहभागी हुए उन सभी के प्रति हृदय से कृतज्ञ हूं।”
इस अवसर पर एमपी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य रामजन्म सिंह सहित तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे और इस मंदिर में कार सेवा करने वाले तमाम श्रमिकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रसून मल्ल, राजकुमार सिंह श्रीनेत, दीपक सिंह, अमित पाण्डेय, मोनिका धीमान तथा अन्य लोगों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।