क्या हुआ जब इस सांसद ने अपने पति को ही बना लिया अपना बॉडीगार्ड

एक सांसद पत्नी ने अपने ही कांस्टेबल पति को अपना पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर बना लिया है, जिसकी हर तरफ खूब चर्चा हो रही है।

दरअसल राजस्थान के भरतपुर से कांग्रेस सांसद संजना जाटव के पति पुलिस कांस्टेबल हैं और उन्होंने अपने कांस्टेबल पति को अपना पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) नियुक्त करवा लिया है.

ऐसा शायद पहली बार ही है कि किसी सांसद ने अपने ही पति को अपना अंगरक्षक बनाया है।

सांसद संजना जाटव ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि मेरे पति ही मेरी ताकत हैं, अब वे ड्यूटी के दौरान भी मेरे साथ रहेंगे। वह पहले भी मेरे साथ थे और अब भी मेरे साथ रहेंगे।

एक तरफ जहां आजकल समाज में ज्योति मौर्य जैसे खराब उदाहरण सामने आए हैं, वहीं इस खबर ने न सिर्फ लोगों का दिल जीत लिया है, बल्कि पति-पत्नी के गहरे रिश्ते को भी विस्तार दिया है।

कुछ भी हो यहां तो वही कहावत है ‘सईयां भए पहरेदार तो अब डर काहे का’

इसे भी पढ़ें  सीतापुर में पैदा हुआ अद्भुत बच्चा, देखें तस्वीर

Leave a Comment

4 + 4 =
Powered by MathCaptcha

error: Content is protected !!
How To Speed Up Laptop? ghar baithe online paise kaise kamaye how to make money online for free