ये है रावण के बारे में सोशल मीडिया पर फैलाये जा रहे झूठे भ्रम का असली सच

आजकल सोशल मीडिया पर अपने कुतर्कों से बुरे को अच्छा और अच्छे को बुरा साबित करने का ट्रेंड सा चल पड़ा है। ऐसे ही रावण के बखान का एक ट्रेंड बहुत तेजी से चल पड़ा है। जिसके समर्थन में तमाम तर्क (कुतर्क) दिए जा रहे हैं। दशहरे के दिन आज हम यहाँ ऐसे ही कुछ तर्कों (कुतर्कों) के बारे में चर्चा करेंगे। 
पहला तर्क- रावण ने सीता को कभी छुआ नहीं
अरे भाई ! सीता को नहीं छूने का कारण उसकी भलमनसाहत नहीं, बल्कि कुबेर के पुत्र “नलकुबेर” द्वारा दिया गया श्राप था कि यदि किसी स्त्री को उसकी इच्छा विरुद्ध छुआ, तो उसके सिर के टुकड़े-टुकड़े हो जायेंगे। 
दूसरा तर्क- रावण ने अपनी बहन के अपमान के लिये पूरा कुल दाँव पर लगा दिया


नए बुद्धिजीवी लोग ये कहानी सुनाने बैठ जाते हैं कि एक माँ अपनी बेटी से ये पूछती है कि तुम्हें कैसा भाई चाहिये? 
बेटी का जवाब होता है…रावण जैसा….जो अपनी बहन के अपमान का बदला लेने के लिये सर्वस्व न्यौछावर कर दे।
भद्रजनों ! ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। 
रावण की बहन सूर्पणखां के पति का नाम विद्युतजिव्ह था, जो राजा कालकेय का सेनापति था। जब रावण तीनो लोकों पर विजय प्राप्त करने निकला तो उसका युद्ध कालकेय से भी हुआ, जिसमें उसने विद्युतजिव्ह का वध कर दिया, तब सूर्पणखा ने अपने ही भाई को श्राप दिया कि, तेरे सर्वनाश का कारण मैं बनूँगी। 

तीसरा तर्क- रावण अजेय था
जी नहीं, प्रभु श्रीराम के अलावा उसे वानर राज बाली ने भी हराया था। 
चौथा तर्क- रावण एक प्रकांड विद्वान था
जी हाँ वो विद्वान तो था लेकिन क्या रावण का विद्वान होना ही पर्याप्त था? 


जो व्यक्ति अपने ज्ञान को यथार्थ जीवन में लागू ना करे, वो ज्ञान विनाशकारी होता है। रावण ने अनेक ऋषि मुनियों का वध किया, अनेक यज्ञ ध्वंस किये, ना जाने कितनी स्त्रियों का अपहरण किया। यहाँ तक कि स्वर्ग लोक की अप्सरा ‘रंभा’ को भी नहीं छोड़ा जो रिश्ते में उसकी बहू थी। 
एक गरीब ब्राह्मणी ‘वेदवती’ के रूप से प्रभावित होकर जब वो उसे बालों से घसीट कर ले जाने लगा तो वेदवती ने आत्मदाह कर लिया, और वो उसे श्राप दे गई कि तेरा विनाश एक स्त्री के कारण ही होगा। 
जरुरी है अपने हृदय में राम को जिन्दा रखना क्योंकि सिर्फ पुतले जलाने से रावण नहीं मरा करते। विधर्मियों द्वारा फैलाई गई अनर्गल बातों पर न जायें।
विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनायें!!
🚩जय श्री राम 🚩

Leave a Comment

− 3 = 3
Powered by MathCaptcha

error: Content is protected !!
How To Speed Up Laptop? ghar baithe online paise kaise kamaye how to make money online for free