Sahara Group की चार सहकारी समितियों में जमा अपनी राशि को वापस पाने के लिए अब तक सात लाख निवेशकों ने इस बारे में शुरू किए गए Sahara Refund Portal पर Registration कराया है।
इसे जरूर पढ़ें- घर बैठे पैसे कमाने के आसान तरीके
जानकारी के मुताबिक, अब तक कुल 150 करोड़ रुपये की राशि के दावे प्राप्त हुए हैं। ऐसे में आपको बता दें कि अगर आपका भी पैसा Sahara India की Scheme में फंसा है और आप इस Portal के जरिये Refund पाने के लिए आवेदन करने जा रहे हैं तो आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए। इसके बिना आपको Refund का पैसा नहीं मिलेगा। साथ ही आपका Application भी Cancel कर दिया जाएगा।
आवेदन करने के लिए इन दस्तावेजों की जरूरत (Documents For Sahara Refund Apply)
✓मेंबरशिप नंबर
✓जमा अकाउंट नंबर
✓आधार से जुड़ा एक्टिव मोबाइल नंबर
✓डिपॉजिट सर्टिफिकेट/पासबुक विवरण
✓पैन कार्ड (50,000 रुपये और उससे अधिक की दावा राशि के लिए)
दावा की गई राशि कैसे प्राप्त होगी?
(sahara india ka paisa kaise check kare)
दावा की गई राशि का Refund सही पाए जाने पर क्लेम देने की तारीख से 45 दिनों के बाद सीधे जमाकर्ता के आधार-लिंक Bank Account में जमा कर दिया जाएगा।
आपको बता दें कि जिन निवेशकों का दावा सफलतापूर्वक सबमिट होगा, उसे Refund Portal पर एक पावती संख्या दिखाई देगी और पुष्टि के लिए जमाकर्ता के Registered Mobile Number पर एक SMS भेजा जाएगा।
10 हजार रुपये तक की राशि अभी मिलेगी
Sahara India की चार Scheme में निवेश किए करीब 4 करोड़ निवेशकों का पैसा 45 दिन में वापस किया जाएगा। हालांकि, शुरुआती चरण में सिर्फ उन निवेशकों का पैसा लौटाया जाएगा, जिनका निवेश 10,000 रुपये है। वहीं, 10 हजार से अधिक निवेश वाले को भी पहले चरण में 10 हजार की राशि ही दी जाएगी।
बता दें कि दावा की गई राशि का Refund सही पाए जाने पर क्लेम देने की तारीख से 45 दिनों के बाद सीधे जमाकर्ता के आधार-लिंक Bank Account में Deposit कर दिया जाएगा।
Sahara Refund Portal पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
Sahara India में फंसा पैसा वापस पाने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले रिफंड पोर्टल- https://mocrefund.crcs.gov.in पर जाएं,
होम पेज पर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर और खाता नंबर दर्ज करें।
ओटीपी दर्ज करें और इसे सत्यापित करें।
रजिस्ट्रेशन के बाद क्लेम फॉर्म में सभी डिपॉजिट की डिटेल्स भरकर सब्मिट करें।
जमाकर्ता को सभी जमाओं की डिटेल्स एक ही क्लेम फॉर्म में जोड़कर देना होगा।
जमा प्रमाणपत्र या पासबुक की कॉपी भी अपलोड करनी होगी।
बता दें कि Sahara के 2.76 करोड़ निवेशक हैं और 29 जुलाई 2023 तक 15.28 लाख निवेशकों ने Sahara Refund Portal पर अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया था. इसके तहत निवेशकों को अधिकतम दस हज़ार रुपये ही लौटाए जाएंगे. भले ही उन्होंने कितना भी पैसा क्यों न जमा किया हो. अगर दस हजार रुपये भी लौटाने होंगे तो इसके लिए 27 हजार करोड़ रुपये की जरूरत पड़ेगी.
यूपी में Sahara की इन स्कीमों में पैसा लगाने वाले 85 लाख निवेशक हैं, जिन्होंने 22 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है, बिहार के 55 लाख निवेशक हैं. झारखंड के 24 लाख निवेशक हैं.
सहारा इंडिया भुगतान हेतु पंजीकरण कैसे करें जानने के लिए ये वीडियो देखें (sahara refund form kaise bhare)
©SanjayRajput.com All Rights Reserved
sahara india
सहारा इंडिया भुगतान
सहारा इंडिया लेटेस्ट न्यूज़ 2022
सहारा सुप्रीम कोर्ट लेटेस्ट न्यूज़ 2022
सहारा सुप्रीम कोर्ट लेटेस्ट न्यूज़ 2023
सहारा सेबी लेटेस्ट न्यूज़ 2022
सहारा इंडिया भुगतान 2022
सहारा इंडिया न्यूज़ 2022
सहारा इंडिया लेटेस्ट न्यूज़ 2021 today
सहारा इंडिया अपडेट न्यूज़
सहारा अपडेट न्यूज़
सहारा इंडिया का टोल फ्री नंबर
सहारा इंडिया के न्यूज़
सहारा इंडिया करंट न्यूज़
how to apply for sahara refund
sahara refund
sahara india ka paisa kaise check kare