दूसरे समाज के लोगों द्वारा क्षत्रिय सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक का शिलान्यास कराए जाने पर भड़के क्षत्रिय समाज के लोग, कार्यक्रम हुआ निरस्त

रविवार 3 नवंबर को देवरिया के सरौरा चौराहा (चौहान टोला) में नोनिया और बेलदार समाज के लोगों द्वारा क्षत्रिय सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक का शिलान्यास देवरिया से भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी और खजनी के भाजपा विधायक श्रीराम चौहान के द्वारा किए जाने की सूचना पर क्षत्रिय समाज के लोग उद्वेलित हो गए और देवरिया प्रशासन से अपना विरोध जताया, जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन द्वारा इस कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया।

राष्ट्रवादी क्षत्रिय संघ (भारत) के अमित सिंह एडवोकेट ने बताया कि, हम लोगों को शनिवार को खबर मिली कि अखिल भारतीय चौहान महासभा के लोगों द्वारा रविवार को देवरिया के सरौरा चौराहा पर क्षत्रिय सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक का शिलान्यास कराए जाने का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में किसी भी क्षत्रिय समाज के व्यक्ति को न तो आमंत्रित किया गया है और न ही क्षत्रिय समाज के लोगों को इस कार्यक्रम में शामिल किया गया है। इससे साफ प्रतीत होता है कि बेलदार और नोनिया बिरादरी के लोग जो चौहान सरनेम लिखते हैं वे एक साजिश के तहत क्षत्रिय सम्राट पृथ्वीराज चौहान को अपना पूर्वज साबित करना चाहते हैं। इसलिए हमने देवरिया प्रशासन से अपना विरोध दर्ज कराया जिसके पश्चात इस कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया।

राष्ट्रवादी क्षत्रिय संघ (भारत) के विशाल सिंह ने कहा कि, इतिहास में वर्णित है कि पृथ्वीराज चौहान क्षत्रिय जाति के महाराजा थे। इतिहास को गलत बताकर महापुरुष को उनके कुल परंपरा से हटाकर सम्मानित करना उचित नहीं है। क्योंकि वह हमारे महापुरुष थे हम सब उनके वंशज हैं इसलिए समाज के लोगों के साथ मिल जुलकर मूर्ति की स्थापना करना चाहिए, इससे आपसी सौहार्द भाईचारा भी बना रहता। लेकिन इस तरह से शिलान्यास करना गलत है, क्षत्रिय समाज इसकी अनुमति नहीं देता।

शिलान्यास करने वाले नेता जो पढ़ें लिखे व्यक्ति हैं और इतिहास को जानते हैं, उन्हें भी सोचना चाहिए कि हम क्या करने जा रहे हैं, क्या इसका असर अन्य लोगों पर नहीं पड़ेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!