-इंटरनेशनल सोतोकान कराटे डू- क्योंकाई यूपी के महासचिव दीपक शाही अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा खेलकूद प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गोरखपुर मनोनीत
गोरखपुर। अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता (ISKK) में कराटे ट्रेनिंग सेंटर गोरखपुर के चयनित 12 खिलाड़ियों का गुरुवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
गगहा निवासी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के मंडल सचिव अनिल सिंह के सिद्धार्थ एनक्लेव गोरखपुर स्थित आवास पर आयोजित एक सम्मान समारोह में इंटरनेशनल सोतोकान कराटे डू- क्योंकाई में गोरखपुर के ग्रामसभा गोला बाजार के 6 तथा ग्रामसभा बांसगांव के 6 चयनित खिलाड़ियों को क्षत्रिय महासभा ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के महासचिव दीपक शाही ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता (ISKK) में चयनित खिलाड़ी कोलकाता के नेताजी इनडोर स्टेडियम कोलकाता में 26, 27 और 28 जुलाई 2024 के बीच होने वाली अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। जिसमें भारत, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, श्रीलंका, मलेशिया, सऊदी अरबिया तथा ईरान के कराटे खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता (ISKK) में जिन 12 कराटे खिलाड़ियों का चयन हुआ है उनमें गोला बाजार के रतन कुमार (18), जितेंद्र कुमार (17), आबिद हुसैन (19), मंगेश कुमार (14), उदित विश्वकर्मा (11), राजकपूर (13) तथा बांसगांव क्षेत्र के शिवांश सिंह (16), आदित्य सिंह (15), आयुष कुमार सिंह (15), विशाल भारती (18), अनमोल राव (17) तथा सतीश मौर्य (18) हैं।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के गोरखपुर जिलाध्यक्ष ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता (ISKK) में चयनित होकर इन खिलाड़ियों ने अपने गांव, जिले और प्रदेश को गौरवान्वित किया है। इन खिलाड़ियों का सम्मान करके क्षत्रिय महासभा स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही है।
इस अवसर पर क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष खेलकूद प्रकोष्ठ रंजीत शाही ने इंटरनेशनल सोतोकान कराटे डू- क्योंकाई यूपी के महासचिव दीपक शाही को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा खेलकूद प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष गोरखपुर मनोनीत भी किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष उग्रसेन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष खेलकूद प्रकोष्ठ रंजीत शाही, जिलाध्यक्ष लालू सिंह, मंडल सचिव अनिल सिंह, जिला महामंत्री राजकुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ अनुज सिंह कटका, संगठन मंत्री प्रवीण सिंह सहित संगठन के दर्जनों लोग उपस्थित रहे।