गोरखपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा संगठन विस्तार अभियान के तहत रविवार को गोरखपुर शहर के छात्र नेता सात्विक सिंह ‘श्रीनेत’ को गोरखपुर मंडल उपाध्यक्ष युवा मनोनीत किया गया। साथ ही शशांक शेखर सिंह को जिला उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, आर्यन शाही को सचिव युवा प्रकोष्ठ तथा धीरज सिंह को संगठन मंत्री युवा प्रकोष्ठ मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश सदस्यता प्रभारी एवं गोरखपुर जिलाध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह लालू ने कहा कि हमें आशा है कि इन युवाओं के संगठन में जुड़ने से संगठन की युवा इकाई और अधिक मजबूत होगी तथा आने वाले दिनों में ज्यादा से ज्यादा युवा संगठन से जुड़ेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि सभी युवा नशे से दूर रहें तथा दूसरे युवाओं को भी नशे की लत से दूर रहने के लिए प्रेरित करें।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल प्रांत उग्रसेन सिंह, प्रदेश सदस्यता प्रभारी एवं गोरखपुर जिलाध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह लालू, मंडल अध्यक्ष आरपी सिंह, राजकुमार सिंह वरिष्ठ जिला महामंत्री, डॉ उमेश सिंह श्रीनेत अध्यक्ष बौद्धिक प्रकोष्ठ, वेद प्रकाश सिंह जिला मंत्री, सुमित सिंह श्रीनेत जिला मंत्री युवा प्रकोष्ठ, बाल्मीकि सिंह मंडल संगठन मंत्री, शशांक शेखर सिंह जिला उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, आरडी सिंह, अनूप सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।