मुसाफिर शाही की अनमोल विरासत को बखूबी संभाल रही हैं मंजू शाही: विनोद सिंह
गोरखपुर। स्व मुसाफिर शाही की पांचवीं पुण्यतिथि श्री हरिनारायण चन्द उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवादा, बड़हलगंज के प्रांगण में मनाई गई। इस अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई जिसमें क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं सहित अन्य लोगों को पुरस्कृत भी किया गया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ‘लालू’ ने कहा कि स्व मुसाफिर शाही की अनमोल विरासत को उनकी बेटी मंजू शाही बखूबी संभाल रही हैं। वे अपने पिता के पद चिन्हों पर चलते हुए समाज के सामने एक अनुकरणीय उदाहरण पेश कर रही हैं जिस पर पूरे क्षत्रिय समाज को गर्व है।
बता दें कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नेवादा, बड़हलगंज स्थित श्री हरिनारायण चन्द उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में स्व मुसाफिर शाही की पांचवीं पुण्यतिथि उनकी पुत्री तथा स्कूल की प्रबंधक मंजू शाही द्वारा तमाम कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर मातृ आंचल सेवा संस्थान की संचालिका देहदानी व रक्तदानी पुष्पलता सिंह अम्मा को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही खेलकूद तथा पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया साथ ही विद्यालय की प्रबंधक मंजू शाही द्वारा कम्बल वितरण भी किया गया।
इस दौरान मुख्य रूप से अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री अश्वनी कुमार सिंह (लालू सिंह), प्रदेश अध्यक्ष खेलकूद प्रकोष्ठ रंजीत शाही, मंडल अध्यक्ष आरपी सिंह, जिला संगठन मंत्री प्रवीण सिंह, श्री हरिनारायण चन्द उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवादा की प्रबंधक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष वीरांगना प्रकोष्ठ मंजू शाही, आरपीएम स्कूल के डायरेक्टर अजय शाही, एडी इंटर कॉलेज की प्रवक्ता व मशहूर कवियित्री डॉ. चारु शाही सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।