बलिया में पुलिस वाले कर रहे थे वसूली, एडीजी की छापेमारी में खुली पोल

मुख्यमंत्री के निर्देश पर एडीजी जोन ने की बड़ी कार्यवाही, बिहार से आने वाली गाड़ियों से 500 रूपये की होती थी वसूली

यूपी सरकार ने बलिया के एसपी और एएसपी दोनों को हटा दिया है। साथ ही सीओ, एसएचओ और चौकी इंचार्ज के खिलाफ विजिलेंस जांच शुरू की गई ही जो इनकी संपत्ति की भी जांच करेगी। ये कार्यवाही बलिया के नरही थाना क्षेत्र के भरौली बक्सर बार्डर पर एडीजी वाराणसी जोन की गुप्त जांच के बाद की गई है।

बलिया में रात भर ऑपरेशन में ADG और DIG ने अपनी ही पुलिस के कई जवानों से पूछताछ कर उन्हें गिरफ्तार किया, जिसके बाद से इंस्पेक्टर पन्नेलाल अपनी ही कोतवाली से कूदकर फरार हो गया है।

बलिया के नरही थाना क्षेत्र के भरौली बक्सर बार्डर पर एडीजी वाराणसी जोन कि गुप्त कार्यवाही मे खुली भ्रष्टाचार की पोल।

सुबह सवेरे एडीजी कि कार्यवाही मे मौके से 16 प्राइवेट दलाल और दो थाने के सिपाहियों की हुई गिरफ्तारी।

मौके से तीन सिपाही भागने मे रहे कामयाब। जबकि एडीजी जोन की कार्यवाही मे मौके से वसूली रजिस्टर और भारी मात्रा मे मोबाईल फोन हुए बरामद।

नरही थाने के बैरको से मिले 37500 रुपए नगद। जबकि एसओ के आवास को किया गया सीज।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर एडीजी जोन ने की बड़ी कार्यवाही, बिहार से आने वाली गाड़ियों से 500 रूपये कि होती थी वसूली।

एडीजी जोन की इस छापेमारी मे हुई बड़ी कार्यवाही। नरही एसओ हुए सस्पेंड 9 सिपाहियों के विरुद्ध मुकदमा हुआ दर्ज़, वही कोरन्टाडीह के सभी चौकी इंचार्ज समेत सभी कर्मी हुए सस्पेंड ।

इसे भी पढ़ें  सीतापुर में पैदा हुआ अद्भुत बच्चा, देखें तस्वीर

एड़ीजी की इस कार्यवाही से पुलिस महकमे और दलालों मे हड़कंप मच गया है।

Leave a Comment

64 + = 72
Powered by MathCaptcha

error: Content is protected !!
How To Speed Up Laptop? ghar baithe online paise kaise kamaye how to make money online for free