शहीद बंधु सिंह की धरती से हुआ क्षत्रिय एकता का शंखनाद, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की चौरी-चौरा इकाई गठित

आज लोग एक एक इंच जमीन के लिए लड़ रहे हैं जबकि हमारे पूर्वजों ने अपनी 565 रियासतें देश की एकता और अखंडता के लिए दान कर दी: लालू सिंह 

आज़ादी की लड़ाई में अंग्रेजों के दांत खट्टे कर देने वाले पूर्वांचल के अमर शहीद बंधु सिंह की धरती चौरी चौरा से क्षत्रिय एकता का शंखनाद किया गया है। संगठन विस्तार के क्रम में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा गोरखपुर जिला इकाई अंतर्गत चौरी-चौरा तहसील कार्यकारिणी का गठन रविवार को किया गया।

इस अवसर पर संगठन के गोरखपुर जिलाध्यक्ष लालू सिंह ने मनोनीत पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी सदस्य और पदाधिकारीगण अपने क्षेत्र में सामाजिक कार्य कर अपने कुलवंश को गौरवान्वित करें। इतिहास गवाह है कि क्षत्रियों ने मातृभूमि और देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। आज लोग एक एक इंच जमीन के लिए लड़ रहे हैं जबकि हमारे पूर्वजों ने अपनी 565 रियासतें देश की एकता और अखंडता के लिए दान कर दी थी।

चौरी चौरा तहसील कार्यकारिणी में तहसील अध्यक्ष शिवहरि सिंह, तहसील उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, वरिष्ठ महामंत्री अखिलेश कुमार सिंह, तहसील मीडिया प्रभारी विनोद कुमार सिंह, तहसील कोषाध्यक्ष सतीश चंद, ब्रह्मपुर ब्लॉक अध्यक्ष शिव नारायण सिंह, मंत्री रवि प्रकाश चंद तथा संगठन मंत्री अरुण कुमार सिंह को बनाया गया है।

इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा पूर्वांचल प्रांत प्रदेश अध्यक्ष उग्रसेन सिंह, गोरखपुर जिलाध्यक्ष लालू सिंह, जिला संगठन मंत्री प्रवीण सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय चंद, वरिष्ठ महामंत्री राजकुमार सिंह, जिला महामंत्री राजू सिंह नन्हे, जिलाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ दीपक सिंह, जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष शिक्षा प्रकोष्ठ डॉ. उमेश सिंह सहित चौरी चौरा और गोरखपुर जिला इकाई के सभी लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!